Monday, 17 September 2012


 जनता कालोनी में "नवोदय समाज सेवा समिति" ने आयोजित किया जनसमस्या निवारण कैम्प

थाना विवेक विहार के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय सिन्हा, क्षेत्र के निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह शंटी व शाहदरा रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की

  • दिल्ली में समस्याओं की कमी नहीं है मगर कुछ कमियाँ ज्यादा ही सिर उठाकर जनता पर बोझ बनना शुरू हो जाती हैं कुछ ऐसी ही समस्याओं से पूर्वी दिल्ली की जनता कालोनी के निवासी जूझ रहे थे।  'नवोदय समाज सेवा समिति' द्वारा आयोजित एक गोष्ठी में ऐसी ही कुछ समस्याओं से क्षेत्र के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय सिन्हा, क्षेत्र के निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह 'शंटी' व शाहदरा रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह से जनता की समस्याओं से रूबरू कराया।
  • कार्यक्रम की शुरूआत में क्षेत्र के थाना प्रभारी संजय सिन्हा का स्वागत गुलदस्ता देकर 'नवोदय समाज सेवा समिति' के महासचिव तरूण कुमार ने किया। शाहदरा रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह का स्वागत समिति के सलाहकार अशोक कुमार ने गुलदस्ता देकर किया और क्षेत्र के निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह शंटी का स्वागत समिति के संरक्षक कश्मीर सिंह, अध्यक्ष भोजप्रकाश, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक सचिव ओमप्रकाश (ओमभगत), संगठन सचिव हरिन्द्र कुमार, सदस्यगण राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सुन्दर, नरेश कुमार, दलीप कुमार सहित समस्त क्षेत्र के सम्मानित निवासियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष भोजप्रकाश द्वारा किया किया गया। 
  • 'नवोदय समाज सेवा समिति' की तरफ से आये सभी सम्मानित अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया। शिकायती पत्र के मद्देनजर संजय सिन्हा ने कहा कि पब्लिक हमारी नाक-आंख-कान हैं यदि पब्लिक हमारे साथ है तो हम क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई क्राइम नहीं होने देंगे और अपनी लीग से भटक रहे युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से कुछ योजनायें हैं ताकि भटक रहे युवाओं को मुख्यधारा में वापिस लाया जा सके। शिकायती पत्र पर गौर करते हुए उन्होंने आगे बताया कि आपकी सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निदान किया जायेगा।
  • शाहदरा रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने भी बताया कि कुछ असामाजिक लोग अक्सर रात के समय में रेलवे स्टेशन पर रेलवे यात्रियों के साथ छीना-झपटी की वारदात होती हैं इसके लिए एक विशेष अभियान के तहत ज्यादा संख्या में पुलिस का प्रयोग कर उन सभी असामाजिक तत्वों पर रोक लगायी जायेगी और  इस कार्य में आप जनता का सहयोग प्राथमिकी है।
  • क्षेत्र के निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह 'शंटी' के समक्ष जितनी भी समस्यायें रखी गयी उन सभी पर गौर फरमाते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्यायें कोई पुरानी समस्यायें नहीं है मैं तो अभी मात्र 6 साल से इस क्षेत्र में हूँ मगर जिन्होंने 15-20 सालों से क्षेत्र में काम किया उन्होंने इस क्षेत्र में कुछ कार्य कराये ही नहीं, मगर ऐसा नहीं है आपने मेरे काम को देखकर मुझे चुना है और मैं आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। नाले की समस्याओं सबसे पहले है और मैं आपसे वायदा करता हूं कि आने वाले सालों में ये नाला जरूर बन कर तैयार होगा। रही आपकी छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में तो आने वाले दिनों में समिति से सम्पर्क कर निगम के अधिकारियों सहित क्षेत्र में दौरा कर समस्याओं को समाप्त करवायी जायेंगी।
  • कार्यक्रम के अन्त में 'नवोदय समाज सेवा समिति' की पूरी टीम ने आने वाले दिनों में बाकि बच्ची समस्याओं पर विचार किया और आगे भी निरन्तर इस प्रकार की सामाजिक सेवायें भविष्य में जनता को देने के लिए भरसक प्रयास करती रहेगी।


















No comments:

Post a Comment