नवोदय समाज सेवा समिति ने विधायक नरेन्द्र नाथ की मौजूदगी में मनाया स्वतंत्रता दिवस
पूर्वी दिल्ली। पूरे भारत में 65वीं स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने लाल किले पर तिरंगा झण्डा फहराकर पूरे भारतवर्ष को सम्बोधित किया। देश के हर हिस्से में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चे, बूढेÞ और जवान में उत्साह नजर आया। पूर्वी दिल्ली में स्थित जनता कालोनी की 'नवोदय समाज सेवा समिति' की नवगठित कार्यकारिणी ने भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाहदरा विधानसभा के विधायक डॉ.नरेन्द्र नाथ को आमंत्रित किया गया।
डॉ.नरेन्द्र नाथ ने बच्चों से अपना प्रेम दिखाते हुए बच्चों सहित अपने हाथों से राष्टÑीय ध्वज का झण्डा रोहण कर वहां उपस्थित 'नवोदय समाज सेवा समिति' के सभी पदाधिकारी व क्षेत्रवासियों ने भी राष्टÑीय गान का सम्मान करते हुए राष्टÑीय गान गाया।
राष्टÑीय ध्वजारोहण व राष्टÑीय गान के उपरान्त विधायक डॉ.नरेन्द्र नाथ का कार्यकारिणी के संरक्षक बने कश्मीर सिंह, समिति सलाहकार अशोक कुमार (प्रोफेसर), अध्यक्ष भौजप्रकाश, उपाध्यक्ष अशोक राणा, महासचिव तरूण कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक सचिव ओमप्रकाश (ओमभगत), संगठन सचिव हरिन्द्र कुमार, प्रचार सचिव बाबूलाल, सदस्यगण राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सुन्दर, नरेश कुमार, दलीप कुमार सहित समस्त क्षेत्र के सम्मानित निवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन 'नवोदय समाज सेवा समिति' के अध्यक्ष भौजप्रकाश द्वारा किया किया गया। क्षेत्रवासियों ने अपना रोष जताते हुए अपनी समस्यायें डॉ.नरेन्द्र नाथ के समक्ष रखीं जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नाकाफी है और सीवर की समस्या को सबसे बड़ी समस्या बताया।
डॉ.नरेन्द्र नाथ ने अपने सम्बोधन में क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि जनता कालोनी में पानी की निकासी के आडेÞ आये हुए पाइप लाइन की व्यवस्था को दुरूस्त करवा दिया गया है और जल्द ही पूरे जनता कालोनी में सीवर लाइन बिछाने की योजना पर अमल किया जायेगा और जल्द ही इंजीनियरों की टीम को यहां पर लाकर उनसे सर्वे कराया जायेगा और जितना जल्द हो सकेगा कार्य भी शुरू करवाया जायेगा।
डॉ.नरेन्द्र नाथ ने अपने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता के बगैर प्रतिनिधि बेकार है क्योंकि जनता सबसे बड़ी सुप्रीम है, इससे बड़ी अदालत कोई हो ही नहीं सकती। जनता अपनी निर्णय में किसी को पास करती है किसी को फेल करती है, आपने तो मुझे पास ही किया है तो मेरा भी कर्तव्य है कि मैं भी आपके काम आऊं, आपके क्षेत्र का विकास होना चाहिए। अपनी बातों को विराम देते हुए डॉ.नरेन्द्र नाथ ने कहा कि मेरा जीवन आपके लिए है और जब तक मेरा जीवन रहेगा आपकी सेवा करता रहूंगा।
कार्यक्रम के अन्त में 'नवोदय समाज सेवा समिति' के पदाधिकारियों द्वारा डॉ.नरेन्द्र नाथ का धन्यवाद किया गया व क्षेत्रवासियों में मिठाईयां बाटी गयीं। समिति की कार्यकारिणी ने कार्यक्रम के उपरान्त आगे की कार्ययोजनाओं पर व क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।
No comments:
Post a Comment