नवोदय समाज सेवा समिति ने डॉ.भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर शोभा यात्रा का किया जोरदार स्वागत
संविधान निर्माता व दलितों के मसीहा डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के सभी दलित समाज मिलकर एक समारोह का आयोजन करते हैं 14 अप्रैल को संसद भवन पर आयोजित प्रोग्राम होने की वजह से 14 अप्रैल के बाद प्रथम रविवार को एक विशाल डॉ.भीम राव अम्बेडकर रैली का आयोजन किया जाता है। इस रैली में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूर्वी दिल्ली की सामाजिक संस्था 'नवोदय समाज सेवा समिति' ने जनता कालोनी के मुख्य द्वार पर अपने मुख्य संरक्षक एस.के.गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ.नरेन्द्र नाथ, निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह शंटी व विजय पाल का स्वागत किया। समिति सलाहकार अशोक कुमार (प्रोफेसर), अध्यक्ष भौजप्रकाश, उपाध्यक्ष अशोक राणा, महासचिव तरूण कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक सचिव ओमप्रकाश (ओमभगत), संगठन सचिव हरिन्द्र कुमार, प्रचार सचिव दलीप कुमार, सदस्यगण राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सुन्दर, नरेश कुमार, सहित समस्त सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम की शोभा देखते ही बन रही थी।
शोभा यात्रा में आने वाली झाकियों को वितरण हेतु 'नवोदय समाज सेवा समिति' ने संतरों, समोसों, फ्रूटी व पानी के गिलासों सहित अच्छी व्यवस्था की हुई थी तथा प्रत्येक झांकी को रोक-रोकर कर उनकी प्रशंसा के साथ प्रशंसा पत्र भी दिये जा रहे थे ताकि झाकियों का उत्साह बना रहे और आगे भी प्रोग्राम व्यवस्था पहले से अच्छी हो।