Tuesday, 11 December 2012

Rasid

नवोदय समाज सेवा समिति के प्रयासों का परिणाम शुरू हुआ काम

पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली वैसे तो हमेशा ही पिछड़े इलाकों में गिना जाता रहा है मगर कुछ संस्थाओं की मौजूदगी ने पूर्वी दिल्ली में सुधार कार्य काफी जोरों शोरों से करवाये जा रहे हैं। 22 दिसम्बर, 2012 को "नवोदय समाज सेवा समिति" जनता कालोनी, सरकुलर रोड शाहदरा में कार्यरत है। इस संस्थान के प्रयास से कालोनी में नाली व सीसी का कार्य निगम पार्षद जितेन्द्र सिंह शंटी व विधायक डॉ.नरेन्द्र नाथ के सहयोग से करवाया जा रहा है।